VIDEO: मुठभेड़ में घायल नाबालिग नक्सली को जंगल में छोड़ भागे साथी, झारखंड पुलिस ने ऐसे बचाई जान

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घायल होने के बाद नक्सली उसे छोड़कर वहां से भाग गये थे.वह रातभर वहां पड़ा रहा. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसका प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

By Guru Swarup Mishra | October 14, 2023 10:28 PM
an image

झारखंड के कोल्हान क्षेत्र के हुसीपी जंगल में 13 अक्टूबर को घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलायी थीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए थे. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी कि इसमें कई नक्सली जख्मी हुए हैं. ऐसी जानकारी मिली कि गंभीर रूप से जख्मी नाबालिग नक्सली को छोड़कर माओवादी जंगल से भाग खड़े हुए हैं. शनिवार को सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस क्रम में मरणासन्न स्थिति में नाबालिग नक्सली मिला. झारखंड पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए इसका प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नाबालिग के घायल होने के कारण उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है. उन्होंने बताया कि उसके घायल होने के बाद नक्सली उसे छोड़कर वहां से भाग गये थे. इसके बाद बाद वह रातभर वहां पड़ा रहा. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसका प्राथमिक उपचार कराया. इस दौरान जंगल में करीब पांच किलोमीटर कंधे पर लेकर उसे हाथीगुरु कैंप पहुंचे और उसका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

Exit mobile version