अतीक और अशरफ की हत्या पर यूपी में चढ़ा सियासी पारा, अखिलेश-मायावती और प्रियंका ने CM योगी को घेरा

Atique Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे यूपी में कानून - व्यवस्था पर उठाए सवाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 2:43 PM

Atique Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे यूपी में कानून – व्यवस्था की स्थिति से जोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश की है. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के जरिए इस पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा , ‘ हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है , यह क़ानून सर्वोपरि है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए , मगर देश के क़ानून के तहत होनी चाहिए. किसी भी सियासी मक़सद से क़ानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. जो भी ऐसा करता है , या ऐसे करने वालों को संरक्षण देता है , उसे भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से क़ानून लागू होना चाहिए. देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो , यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए

Next Article

Exit mobile version