18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga : डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा तिरंगा, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

भारत सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम में डाक विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट का भी योगदान रहा है. पिछले साल की तरह इस बार भी डाक विभाग नैशनल फ्लैग खरीदने की सुविधा दे रहा है. अगर आप भी इस कैंपेन का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, तो घर बैठे डाक घर से अपने लिए तिरंगा ऑर्डर कर सकते हैं.

देश की आजादी का त्योहार, स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस मौके पर भारत सरकार ने वीरों को सम्‍मान देने के लिए ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन शुरू किया है. वहीं, पिछले साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया जा रहा है. अभियान 2022 में बहुत सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी. आपको बता दें कि भारत सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम में डाक विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट का भी योगदान रहा है, जिसने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया. पिछले साल भी डाक विभाग ने लाखों की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज लोगों तक पहुंचाये थे और इस बार भी डाक विभाग नैशनल फ्लैग खरीदने की सुविधा दे रहा है. अगर आप भी इस कैंपेन का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, तो घर बैठे डाक घर से अपने लिए तिरंगा आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं.अभियान के हिस्से के रूप में डाक विभाग ने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल – www.indiapost.gov.in के जरिये राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन बिक्री का ऐलान किया है. इसके तहत आप मात्र 25 रुपये का भुगतान कर अपने घर पर तिरंगा मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद नैशनल फ्लैग की डिलीवरी नि:शुल्‍क होगी. ऑनलाइन तिरंगा ऑर्डर करने के लिए आपको www.epostoffice.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.

Preparations are on in full swing to celebrate the country’s independence day, Independence Day. On this occasion, the Government of India has started the campaign ‘Meri Mati, Mera Desh’ to honor the heroes. At the same time, carrying forward the tradition of last year, ‘Har Ghar Tiranga’ campaign is also being run. The campaign was very successful in 2022, where 23 crore families hoisted the tricolor at their homes and 6 crore people uploaded selfies on the Har Ghar Tiranga website. Let us tell you that the Department of Posts has also contributed to the tricolor campaign in every house of the Government of India, which took this campaign to the last end. Last year also, the postal department had delivered lakhs of national flags to the people and this time also the postal department is giving the facility to buy national flags. If you also want to be a part of this campaign, you can easily order the tricolor for yourself from the post office sitting at home. Online sale of national flag has been announced. Under this, you can get the tricolor at your home by paying just Rs 25. After making the online payment, the delivery of the National Flag will be free. To order the tricolor online, you have to visit the official website of www.epostoffice.gov.in.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें