Video: हेमंत सोरेन के समर्थन में रांची की सड़कों पर लगे पोस्टर, कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद झामुमो कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. वे उनके आगमन पर जश्न मना रहे हैं. अदालत का फैसला आने के बाद से ही रांची की सड़कों पर उनके पोस्टर लगने शुरु हो गये
Video: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद झामुमो कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. वे उनके आगमन पर जश्न मना रहे हैं. अदालत का फैसला आने के बाद से ही रांची की सड़कों पर उनके पोस्टर लगने शुरु हो गये थे. शनिवार सुबह राजधानी की सड़कों पर उनके समर्थन में बैनर लगे दिखाई पड़े. 31 जनवरी की रात को उन्हें ईडी ने जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इधर उनके जेल से बाहर आने के साथ ही इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बयान आने शुरु हो गये. सीपीआई महासचिव डी राजा ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत का यह फैसला स्वागत योग्य कदम है.
केंद्र सरकार विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उनकी रिहाई से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. उन्होंने आगे कहा कि न्याय की जीत होगी, सच्चाई की जीत होगी. वहीं, शुक्रवार रात राहुल गांधी ने भी उनकी रिहाई पर खुशी जतायी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बदले और राजनीतिक दुर्भावना से की गई थी. उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें जमानत देने के फैसले का हम स्वागत करते हैं. मैंने हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर अपनी खुशी ज़ाहिर की. जो संविधान की रक्षा की भावना ले कर चलते हैं, सत्य खुद उनकी रक्षा करता है.