NDA की संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार होनी है. यह बैठक 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में बुलाई गइ है. इसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि मंत्रालयों के बंटवारे पर भी आज ही सहमति बन जायेगी. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी 9 जून को पीएम पद कह शपथ ले सकते हैं.
यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में आज सुनवाई होनी है. कांग्रेस सांसद के उपर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
वहीं, बीजेपी नेता और मंडी से सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना पर तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल के द्वारा की गइ. महिला कॉन्सटेबल का कहना है कि किसान आंदोलन के वक्त कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रूपये लेकर महिलाएं आंदोलन में बैठी है. महिला कॉन्सटेबल को संस्पेड कर दिया गया है.
आदर्श चुनाव आचार सहिंता खत्म होने के बाद झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि रांची में 6 नए फ्लाईओवर बनेंगे. साथ ही सीएम चंपाई सोरेन ने 33 हजार शिक्षकों की न्युक्ति प्रक्रिया भी शरू करने की बात कही है.
पटना समेत दक्षिण बिहार में पश्चिमी पछुआ हवा चल रही है. इस वजह से गर्मी से निजात नहीं मिल रही है, जबकि बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से तराई के जिलों में हल्की बारिश हो रही है. अगले 48 घंटे में मौसम का यही हाल दोनों भागों में रहने की संभावना है.