जमशेदपुर में प्रभात खबर आपके द्वार, मानगो में कचरे की समस्या से परेशान दिखे लोग

जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम किया गया. इस दौरान मानगो में कचरे की समस्या से लोग परेशान दिखे.

By Guru Swarup Mishra | January 5, 2025 11:00 PM
Jamshedpur News | प्रभात खबर आपके द्वार: कचरे पर सियासत नहीं, समाधान चाहिए

जमशेदपुर: ओल्ड पुरुलिया रोड में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. अधिकतर लोगों ने मानगो में कचरे को बड़ी समस्या माना. लोगों ने कहा कि उन्हें इसका हल दिखाई नहीं देता. इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए. सिवरेज सिस्टम, यातायात, युवाओं में नशापान जैसी समस्याओं को भी लोगों ने उठाया. प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र ने कहा कि बिना सुने किसी समस्या का हल नहीं हो सकता. इसलिए हमलोगों ने आपलोगों के बीच आना तय किया. प्रभात खबर आपका साथी है. ये रिश्ता नहीं टूटना चाहिए. आप एक कदम चलिए हम दो कदम चलेंगे. प्रभात खबर के बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार अंसारी ने किया.

Exit mobile version