Prabhat Khabar Fact check : मोबाइल में समय बदलने की खबर का सच!

वायरल खबरों के अनुसार तैमारा घाटी और उसके आसपास के इलाकों में मोबाइल में तारीख एक से डेढ़ साल आगे चला जाता है. मोबाइल में होनेवाले इस बदलाव का सच जानने के लिए प्रभात खबर की टीम तैमारा घाटी पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 1:07 PM

पड़ताल :  आखिर क्या है तैमारा का सच ?  क्या मोबाइल में बदल जाता है वक्त

Fact check : झारखंड की राजधानी रांची से जमशेदपुर जाने वाले रास्ते में तैमारा घाटी है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी कि नामकुम प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व तैमारा घाटी के आसपास मोबाइल में समय व साल बदल जाता है.

वायरल खबरों के अनुसार तैमारा घाटी और उसके आसपास के इलाकों में मोबाइल में तारीख एक से डेढ़ साल आगे चला जाता है. मोबाइल में होनेवाले इस बदलाव का सच जानने के लिए प्रभात खबर की टीम तैमारा घाटी पहुंची. टीम करीब चार घंटे तक उस जगह पर रही और लोगों से बातचीत की. यह खबर जहां से निकली, उस स्कूल के अलावा आसपास के स्कूलों में भी गयी. लेकिन इस चार घंटे के दौरान टीम के सदस्यों के मोबाइल में न तो समय बदला और न ही वर्ष. देखें इस फैक्ट चेक का पूरा वीडियो.

Next Article

Exit mobile version