JEE-NEET: छात्रों को दिक्कत नहीं होगी! जानें इन राज्यों की क्या है तैयारी
राज्य सरकारों ने परीक्षार्थियों के लिये सहूलियतों का एलान किया है. झारखंड, उड़ीसा, यूपी और बिहार की सरकारों ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं.
जेईई मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी. वहीं नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. परीक्षा को लेकर छात्रों की कई मुश्किलें हैं. लॉकडाउन के दौरान कई बच्चे घर चले गये हैं. अब परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिये उन्हें लंबी दूरी तय करनी होगी लेकिन पर्याप्त् मात्रा में वाहन नहीं चल रहे. जिन शहरों में परीक्षा होनी है वहां रूकने की दिक्कतें हैं. इसलिये कई राज्य सरकारों ने परीक्षार्थियों के लिये सहूलियतों का एलान किया है. झारखंड, उड़ीसा, यूपी और बिहार की सरकारों ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं.
Posted By- Suraj Kumar Thakur