Chhath Puja 2020: आस्था का महापर्व छठ के लिए तैयार रांची के जलाशय
हटनिया और करमटोली तालाब में साफ-सफाई का काम जारी है. लाईटिंग की व्यवस्था की जा रही है.
झारखंड की हेमंत सरकार ने अपने आदेश में संसोधन करते हुए जलाशयों, तालाब, डैम और कैनाल में छठ मनाने की इजाजत दी है. इस बीच रांची के अलग-अलग जलाशयों में छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है. हटनिया और करमटोली तालाब में साफ-सफाई का काम जारी है. लाईटिंग की व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा सके इसकी भी तैयारी की जा रही है. तालाब की गहराई को देखते हुए बैरिकेटिंग लगाई गई है. हिदायत वाले बैनर भी लगाए गए हैं.
Posted By- Suraj Thakur