‘अग्निपथ’ योजना के तहत 90 दिनों के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया
'अग्निपथ' योजना को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार के बाद झारखंड में भी विरोध प्रदर्शन शूरू हो गये हैं. इस बीच ये खबर है कि तीनों सेनाओं में विशेष 'अग्निपथ' योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जायेगा. उन्हें अग्निवीर सैनिक कहा जायेगा.
‘अग्निपथ’ योजना को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार के बाद झारखंड में भी विरोध प्रदर्शन शूरू हो गये हैं. इस बीच ये खबर है कि तीनों सेनाओं में विशेष ‘अग्निपथ’ योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जायेगा. उन्हें अग्निवीर सैनिक कहा जायेगा.
झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय परिसर में अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में भारतीय वायु सेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ,एयर मार्शल आर जे डकवर्थ (एवीएसएम व वीएसएम) ने बताया कि अग्निवीर सैनिकों की अनुबंध पर भर्ती सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा की जायेगी. 90 दिनों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत चार साल के लिए सेना के तीनों अंगों में युवाओं की बहाली की जायेगी. हर साल 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण साढ़े 17 साल से 21 साल के 45 हजार युवाओं की बहाली की जायेगी.