झारखंड में खाद्य सामग्री को लेकर बड़ा संकट आ सकता है, कारण है बढ़ी हुई मंडी शुल्क के विरोध में व्यापारियों की नाराजगी. झारखंड में कई तरह की खाद्य सामग्री दूसरे राज्यों से आती है ऐसे में दाल, प्याज, आलू सहित कई समाग्री के दाम बढ़ सकते हैं. झारखंड चेंबर ने सोमवार से दूसरे राज्यों से खाद्य सामग्री का आयात ठप करने की घोषणा कर दी है.
मंडी शुल्क लागू किये जाने के विरोध में यह फैसला लिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए झारखंड चेंबर के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा है कि खाद्यान्न की आवक बंद करने के चार दिन बाद व्यवस्था का मूल्यांकन किया जायेगा. इसमें स्टॉक खत्म होने की स्थिति में दुकान खोलने और भविष्य की रणनीति पर मंथन किया जायेगा.
झारखंड में मंडी शुल्क व्यवस्था लागू करने का विरोध करते हुए पूरे राज्य के व्यवसायी सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए व्यवसायियों ने 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हुई. इस मुद्दे को लेकर झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने पंडरा बाजार समिति के व्यवसायियों के साथ बैठक भी की थी. बैठक में 16 मई से दूसरे राज्यों से खाद्यान्न का आयात ठप करने पर सहमति बनी.