कांग्रेस किस चेहरे पर लगायेगी दांव, कौन होगा पंजाब में सीएम पद का उम्मीदवार
कांग्रेस में लंबे समय से अंर्तकलह जारी है. ऐसे में पंजाब में कांग्रेस को एक चेहरा चुनकर उस चेहरे के दम पर चुनाव लड़ना मुश्किल हो रहा है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी द्वारा भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बना दिया गया है.
कांग्रेस में लंबे समय से अंर्तकलह जारी है. ऐसे में पंजाब में कांग्रेस को एक चेहरा चुनकर उस चेहरे के दम पर चुनाव लड़ना मुश्किल हो रहा है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी द्वारा भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बना दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के अंदर भी सभी नेता एक चेहरा सामने करके ही चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
मुद्दा गरमा गया है. राज्य की कांग्रेस सरकार के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम का चेहरा बनाए जाने की मांग कई नेताओं ने की है. चन्नी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंद्रा ने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान को जल्द से जल्द चन्नी को सीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने खुलकर चन्नी के पक्ष में बात रखी हो इससे पहले मंत्री राणा गुरजीत सिंह भी यह मांग कर चुके हैं.
मोहिंद्रा ने पत्रकारों से बातचीत में यह स्पष्ट संकेत देने की कोशिश की है कि कांग्रेस को सीएम उम्मीदवार के बारे में किसी भी तरह का कंफ्यूजन जनता के बीच नहीं रहने देना चाहिए. उन्होंने कहा, ”इस बारे में पार्टी को कोई कंफ्यूजन नहीं रहने देना चाहिए. चरणजीत सिंह चन्नी को इसलिए सीएम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने हर किसी की उम्मीदों से बढ़कर खुद को साबित किया है.”
मोहिंद्रा ने चन्नी की सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए दूसरे राजनीतिक दलों का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाया है. शिरोमणि अकाली दल सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में चुनाव लड़ रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए.”
कांग्रेस पार्टी हालांकि सीएम उम्मीदवार पेश करने से बचती नज़र आ रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से बार बार यह दावा किया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत चन्नी और सुनील जाखड़ की संयुक्त अगुवाई में लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी के भीतर हालांकि सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के लिए दबाव की राजनीति तेज है. नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब मॉडल के जरिए खुद को उम्मीदवार के तौर पर पेश कर रहे हैं