पंजाब की सियासी पिच पर ‘मैच विनर’ रहे कैप्टन, कांग्रेस को छोड़ BJP में चले जाएंगे अमरिंदर सिंह?

कुछ दिनों पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब से जुड़े मसलों को लेकर बातचीत करने पीएम मोदी के पास पहुंचे थे. अब, कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 5:46 PM

Punjab Crisis: Congress को छोड़कर BJP या AAP में जाएंगे Captain Amarinder Singh? | Prabhat Khabar

Captain Amarinder Singh Latest News: पंजाब के सीएम के पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की विदाई हो चुकी है. अब, नई सरकार को लेकर अंदरूनी खींचतान जारी है. इसी बीच बड़ा सवाल है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी या आम आदमी पार्टी (BJP OR AAP) में जाएंगे. दरअसल, कुछ दिनों पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी (Captain Amarinder Singh And PM Modi Meeting) की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब से जुड़े मसलों को लेकर बातचीत करने पीएम मोदी के पास पहुंचे थे. अब, कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version