Loading election data...

Agra Radha Swami Satsang Sabha Land Dispute: आगरा प्रशासन ने सत्संगियों को दिया सात दिन का समय

Agra Radha Swami Satsang Sabha Land Dispute: रविवार को पुलिस और जिला प्रशासन सत्संग सभा से सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने पहुंचा. इस दौरान काफी बड़ा बवाल हुआ. दोनों तरफ से लाठीचार्ज हुआ. इस दौरान सत्संग सभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी की.

By Rajneesh Yadav | September 26, 2023 10:08 PM

Agra Radha Swami Satsang Sabha Land Dispute: रविवार को पुलिस और जिला प्रशासन सत्संग सभा से सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने पहुंचा. इस दौरान काफी बड़ा बवाल हुआ. दोनों तरफ से लाठीचार्ज हुआ. इस दौरान सत्संग सभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी भी की. जिससे करीब 20 पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए. शाम 6:30 बजे तक चले इस विवाद में आखिरकार पुलिस ने सत्संग सभा को प्रशासन के निर्देश अनुसार 24 घंटे का समय दिया और कहा गया कि वह अपने कागज तहसील में दिखाएं. इसके बाद रात को प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया की सत्संग सभा को 7 दिन का समय दिया जाए. ऐसे में सत्संग सभा को 7 दिन के अंदर विवादित जमीनों से संबंधित कागजात प्रशासन को दिखाने होंगे. वहीं सूत्रों की मांने तो सत्संग सभा ने इस विवाद को कोर्ट में ले जाने की तैयारी भी कर ली है. और बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट से 2 दिन का स्टे भी सत्संग सभा को मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version