आगरा में पुलिस से भिड़े सत्संगी, पथराव-लाठीचार्ज में 20 से अधिक घायल-Video

आगरा के दयालबाग में राधास्वामी सत्संग के समर्थकों और पुलिस के बीच रविवार सीधी भिड़ंत हो गयी. अतिक्रमण हटाने के विरोध में सत्संगी पुलिस के सामने आ गये. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. 7 सत्संगी, 10 पुलिसकर्मी, 2 पत्रकार इस भिड़ंत में घायल होने की सूचना है.

By Amit Yadav | September 24, 2023 10:52 PM

Agra: राधास्वामी सत्संग सभा में बवाल, पुलिस से भिड़े सत्संगी, 20 घायल

राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गई पुलिस और सत्संगियों में टकराव हो गया है.सत्संगियों की प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. बड़ी संख्या में अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस और सिविलियन में कई लोगों के घायल होने की सूचना है हालांकि उनकी संख्या की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जिला प्रशासन ने शनिवार को राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध कब्जों के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई की थी. अधिकारियों की टीम ने भारी फोर्स के साथ सार्वजनिक सड़कों, खेल मैदानों और श्मशान घाट से अतिक्रमण हटाया. राधास्वामी सत्संग सभा ने कुछ घंटों के अंदर ही फिर से उसी जगह काबिज हो गए.कुछ घंटों बाद फिर से बाड़ लगा दी गई. आधी रात में नया गेट खड़ा कर दिया. यही नहीं इस गेट को पहले से अधिक मजबूत बना दिया. सत्संग सभा के कार्यकर्ता लाठी लेकर वहां ड्यूटी करने लगे. पुलिस ने आधी रात को सत्संग सभा द्वारा सीधे तौर पर जिला प्रशासन को चुनौती देने के बाद मामला दर्ज कर लिया. रविवार को पुलिस के अधिकारी फोर्स लेकर रात में हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे तो सत्संगी उनसे भिड़ गए. अतिक्रमण हटाने के विरोध में सत्संगी पुलिस के सामने आ गये. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने भी सत्संगियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई सत्संगी, पत्रकार और पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार 7 सत्संगी, 10 पुलिसकर्मी, 2 पत्रकार इस भिड़ंत में घायल हो गये. सत्संगियों ने पुलिस से बचने के लिये बच्चों को आगे कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version