अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल फाइटर जेट्स, चीन सीमा पर की जायेगी तैनाती
हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को पांचों राफेल फाइटर जेट्स लैंड कर गये. इसी के साथ भारतीय वायुसेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा भी हुआ है. दरअसल, फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल फाइटर जेट्स भारतीय जमीन पर पहुंच गये हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में राफेल विमान लैंड हुए. यहां विमानों को वाटर सैल्यूट दिया गया. इस दौरान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहें. दुश्मनों को पलक झपकते ही धूल चटाने वाले राफेल फाइटर जेट्स को गोल्डन एरो कही जानेवाली 17 स्क्वाड्रन में शामिल किया जायेगा.
हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को पांचों राफेल फाइटर जेट्स लैंड कर गये. इसी के साथ भारतीय वायुसेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा भी हुआ है. दरअसल, फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल फाइटर जेट्स भारतीय जमीन पर पहुंच गये हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में राफेल विमान लैंड हुए. यहां विमानों को वाटर सैल्यूट दिया गया. इस दौरान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहें. दुश्मनों को पलक झपकते ही धूल चटाने वाले राफेल फाइटर जेट्स को गोल्डन एरो कही जानेवाली 17 स्क्वाड्रन में शामिल किया जायेगा. इस स्क्वाड्रन को एयरफोर्स ने रिटायर कर दिया था. इसे राफेल के लिए दोबारा एक्टिव किया गया है. इस स्क्वाड्रन ने पाकिस्तान को 1965 और 1971 के युद्ध में धूल चटायी थी. गोल्डन एरो-17 स्क्वाड्रन में 18 राफेल लड़ाकू विमान होंगे- तीन ट्रैनर और बाकी 15 फाइटर जेट्स. गोल्डन एरो-17 स्क्वाड्रन का गठन 1 अक्टूबर 1951 को किया गया था. इसमें 1957 में हॉकर हंटर एयरक्राफ्ट और 1975 में मिग-21 को शामिल किया गया था. राफेल जेट्स के भारत में पहुंचने का स्वागत पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके किया. जबकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राफेल के सेफ लैंडिंग की जानकारी ट्वीट करके दी. पांचों फाइटर जेट्स ने मंगलवार को फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद सभी विमान यूएई में रूके थे. इसके बाद यूएई से उड़ान भरकर पांचों राफेल विमान बुधवार की दोपहर अंबाला पहुंचे. पांचों राफेल को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत पहुंचे हैं. इसके पहले पांचों राफेल फाइटर जेट्स के भारतीय सीमा प्रवेश करने पर दो सुखोई जेट्स ने एस्कॉर्ट किया. भारतीय वायुसीमा में फ्लाइंग एरो फॉर्मेशन में पांचों राफेल सुखोई जेट्स की एस्कॉर्ट में मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे. इस दौरान आईएनएस कोलकाता ने राफेल जेट के लीडर का स्वागत करते हुए सेफ लैंडिंग की शुभकामना भी दी.