Ambala Airbase पहुंचते ही तैनात होगा Rafale, दुश्मन की हर हरकत पर रहेगी नजर
राफेल विमानों की पहली खेप में 10 विमान भारत को मिल गये हैं. उनमें से पांच विमानों को अंबाला एयरबेस मैं तैनात किया जायेगा. बाकी के पांच विमान फ्रांस में ही प्रशिक्षण उद्देश्य के लिये रखे गये हैं. इन मल्टीटास्किंग फाइटर विमानों के वायु सेना में शामिल होने से भारतीय सेना की क्षमता में काफी इजाफा हो गया है.
अंबाला एयरबेस पर पांचों विमानों की तैनाती की जायेगी. बाकी पांच विमान फ्रांस में ही प्रशिक्षण उद्देश्य के लिये रखे गये हैं. इन विमानों से मिलने से भारतीय सेना की क्षमता में काफी इजाफा होगा. इन विमानों ने विश्व के कई सैन्य अभियानों में बड़ी भूमिका निभाई है. भारत ने फ्रांस के साथ 36 लड़ाकू विमानों की डील की है. जानकारी के मुताबिक 2021 के अंत तक सभी विमानों की आपूर्ति की जायेगी.
Posted By- Suraj Thakur