Loading election data...

राहुल गांधी बोले अगर आज वो प्रधानमंत्री होते तो देश कैसे चलाते… विकास उनके एजेंडा में नहीं होता और..

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद भले ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने ये जरूर बता दिया है कि अगर वो पीएम बन गए होते तो क्या करते...कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार्वर्ड केनेडी स्कूल के अंबेसडर निकोलस बर्न्स से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश की मौजूदा विकास नीति, आर्थिक नीति पर अपनी राय रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2021 1:24 PM

Rahul Gandhi बोले अगर आज वो PM होते तो देश कैसे चलाते... विकास उनके एजेंडा में नहीं होता और...

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद भले ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने ये जरूर बता दिया है कि अगर वो पीएम बन गए होते तो क्या करते…कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार्वर्ड केनेडी स्कूल के अंबेसडर निकोलस बर्न्स से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश की मौजूदा विकास नीति, आर्थिक नीति पर अपनी राय रखी है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अगर वो इस वक्त देश के प्रधानमंत्री होते तो विकास के बजाय युवाओं को नौकरी देने पर ज्यादा ध्यान देते. उन्होंने कहा, इस वक्त देश में नौकरी की ज्यादा जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version