रेलवे 1 जून से 200 सामान्य ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी की कोच होंगी. रेलवे की तरफ से इसके लिये टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है. रेलवे ने जब 1 जून से ट्रेन चलाने का एलान किया था, तब कहा था कि टिकटें केवल ऑनलाइन ही मिलेंगी. हालांकि 21 मई को रेलवे की तरफ से नयी घोषणा हुई.
बताया गया कि स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोले जायेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये लोग ऑफलाइन टिकट ले सकेंगे.