Loading election data...

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम..? बीजेपी में मंथन जारी

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभी तक कौन बनेगा सीएम को लेकर मंथन जारी है. तीनों प्रदेश में सीएम की रेस में कई नेता शामिल हैं, लेकिन पार्टी अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है.

By Pritish Sahay | April 24, 2024 1:23 PM

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम, मंथन जारी

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभी तक कौन बनेगा सीएम को लेकर मंथन का दौर जारी है. तीनों प्रदेश में सीएम की रेस में कई नेता शामिल हैं, लेकिन पार्टी अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर सकती है. पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों के लिए पर्यवेक्षक संबंधित राज्यों की यात्रा करेंगे. इसके अलावा विधायकों से मुलाकात कर उनका मन टटोलने की केंद्रीय पर्यवेक्षक कोशिश करेंगे.

Exit mobile version