Loading election data...

राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, दिल्ली में गुहार लगाने की तैयारी में सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. शुक्रवार का दिन कई मायनों में खास रहा. एक तरफ सीएम अशोक गहलोत विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर अडिग हैं. दूसरी तरफ राज्यपाल का भी विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस के विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इसी दौरान विधायकों ने राजभवन परिसर में नारेबाजी भी की. सीएम ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की. लेकिन, अभी राज्यपाल ने कुछ वक्त मांगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2020 7:30 PM

Rajasthan में सियासी संग्राम जारी, Delhi में गुहार लगायेंगे CM Ashok Gehlot? | Prabhat Khabar
राजस्थान में सियासी संग्राम जारी है. शुक्रवार का दिन कई मायनों में खास रहा. एक तरफ सीएम अशोक गहलोत विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर अडिग हैं. दूसरी तरफ राज्यपाल का भी विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस के विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इसी दौरान विधायकों ने राजभवन परिसर में नारेबाजी भी की. सीएम ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की. लेकिन, अभी राज्यपाल ने कुछ वक्त मांगा है. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि सीएम दिल्ली में गुहार लगा सकते हैं. 

Exit mobile version