Loading election data...

स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल : जिनके कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आए चंपारण

जब अंग्रेजी हुकूमत अपने जुल्मों से चंपारण के लोगों का सीना छलनी कर रही थी उस समय एक ऐसे किसान का उदय हुआ जिसकी जिद ने मोहनदास करमचंद गांधी को चंपारण आने को विवश किया. यहीं से इतिहास ने करवट ली. चंपारण आकर ही मोहनदास करमचंद गांधी महात्मा बने. दुनिया के लोगों ने चंपारण को जाना और बापू ने सत्याग्रह सरीखा अस्त्र चलाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी. बापू को महात्मा बनाने वाले पंडित राजकुमार शुक्ल की यादों को सहेजने में हम कितने कामयाब हुए यह उनकी कर्मभूमि रहे मुरली भरहवा गांव में जाने पर पता चलता है.

By Abhishek Kumar | May 20, 2020 2:17 PM

स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल : जिनके कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आये चंपारण | Prabhat Khabar
जब अंग्रेजी हुकूमत अपने जुल्मों से चंपारण के लोगों का सीना छलनी कर रही थी उस समय एक ऐसे किसान का उदय हुआ जिसकी जिद ने मोहनदास करमचंद गांधी को चंपारण आने को विवश किया. यहीं से इतिहास ने करवट ली. चंपारण आकर ही मोहनदास महात्मा बनें. दुनिया के लोगों ने चंपारण को जाना और बापू ने सत्याग्रह सरीखा अस्त्र चलाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी. बापू को महात्मा बनाने वाले पंडित राजकुमार शुक्ल की यादों को सहेजने में हम कितने कामयाब हुए यह उनकी कर्मभूमि रहे मुरली भरहवा गांव में जाने पर पता चलता है.

Next Article

Exit mobile version