Loading election data...

Raksha Bandhan 2023: गाय के गोबर से बनी राखी के साथ मिलेगा तुलसी का उपहार

Raksha Bandhan 2023: लव यू जिंदगी फाउंडेशन के तत्वाधान में बहनों को रक्षाबंधन पर एक अलग उपहार दिया है. नगर निगम और लव यू जिंदगी फाउंडेशन ने गाय के गोबर से करीब हजार तरह की राखियां तैयार की है. यह राखियां पूरी तरह से गाय के गोबर से बनाई गई है.

By Rajneesh Yadav | August 28, 2023 8:47 PM
an image

Raksha Bandhan 2023: आगरा नगर निगम और लव यू जिंदगी फाउंडेशन के तत्वाधान में बहनों को रक्षाबंधन पर एक अलग उपहार दिया है. नगर निगम और लव यू जिंदगी फाउंडेशन ने गाय के गोबर से करीब हजार तरह की राखियां तैयार की है. यह राखियां पूरी तरह से गाय के गोबर से बनाई गई है और इको फ्रेंडली है. आजकल बाजार में बिकने वाली प्लास्टिक और अन्य तरह की राखियां वातावरण को प्रदूषित करती है और रक्षाबंधन के बाद कूड़े का कारण भी बनती है. लेकिन लव यू जिंदगी के सदस्यों ने बताया कि गाय के गोबर से बनी इन राखियों में तुलसी के बीज भी डाले गए हैं. रक्षाबंधन के बाद जब यह राखियां उपयोग में नहीं रहेगी तो इन्हें आप गमले में डाल सकते हैं. जिसमें यह मिट्टी के साथ खुल जाएगी और कुछ समय बाद उसे मिट्टी में तुलसी का बीज होने की वजह से एक तुलसी का पेड़ भी उत्पन्न होगा. उन्होंने बताया कि इन राखियों की कीमत मात्र 25 से 30 रुपए है. आगरा नगर निगम के साथ शहर के कई स्थानों पर ऐसी राखियों के लिए स्टॉल लगाई गई है.

Exit mobile version