Loading election data...

Agra Ram Barat 2023: मिथिला नगरी में प्रभु श्री राम की झलक पाने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

Agra Ram Barat 2023: श्री रामचंद्र अपने परिवार के साथ पीएल पैलेस से घोड़े पर सवार होकर निकले. इस दौरान उनके तीनों भाई भी साथ में मौजूद थे. और उनसे आगे चल रहे रथ में सीता माता विराजमान थी. ढोल नगाड़े और बैंड बाजा की धुन के साथ श्री रामचंद्र का डोला जनक महल पहुंचा. ज

By Rajneesh Yadav | October 12, 2023 9:17 PM

Agra Ram Barat 2023: श्री रामचंद्र अपने परिवार के साथ पीएल पैलेस से घोड़े पर सवार होकर निकले. इस दौरान उनके तीनों भाई भी साथ में मौजूद थे. और उनसे आगे चल रहे रथ में सीता माता विराजमान थी. ढोल नगाड़े और बैंड बाजा की धुन के साथ श्री रामचंद्र का डोला जनक महल पहुंचा. जहां पर श्रद्धालु पलक पावडे बिछाए हुए श्री राम के स्वागत का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही लोगों ने श्री राम की झलक पाई चारों तरफ जय श्री राम के जयकार गूंजने लगे. जनक महल के सामने स्थित सड़क पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी. लोग लगातार जय श्री राम के जयकारों से रामचंद्र और उनके परिवार का अभिवादन कर रहे थे. जनक महल में पहुंचने के बाद राजा जनक और उनकी पत्नी सुनैना और आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने श्री रामचंद्र की आरती उतारी. लगातार मंच पर सुंदर भजन गाए जा रहे थे. भजनों को सुनकर मंच के पास मौजूद तमाम पुरुष और महिलाएं भी अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाए.

Next Article

Exit mobile version