Ramnavami 2024: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार कुछ यूं मनाई जाएगी रामनवमी
Ramnavami 2024: अयोध्या नगरी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जाने वाली है, ऐसे में जानें क्या कुछ होगा वहां खास.
Ramnavami 2024: रामनवमी के त्योहार को लेकर पूरे देश में उमंग है, ये साल इसलिए भी खास है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है. पूरी अयोध्या नगरी इस खास दिन के लिए खूबसूरती से सजकर तैयार है. ऐसे में रामनवमी के खास मौके पर आज दोपहर 12:16 बजे श्री रामलाल का खास तौर से सूर्य तिलक होगा, जिस वक्त करीब 3 मिनट के लिए सूर्य की किरणें सीधा प्रभु श्री राम के मस्तक पर पड़ेंगी. बताया जा रहा है कि ये सूर्य तिलक अब से हर साल रामनवमी के मौके पर खास तौर से रामलला पर किया जाएगा. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने ये जानकारी दी है कि सूर्य तिलक के दौरान भक्तों को राम मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. इस खास अवसर का हिस्सा बनने के लिए करीब 25 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम में जुटे हैं.