जानिए रामोजी राव को, जिन्होंने भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण कराया

रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 में हुआ था. उनका पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था. वो आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के एक मध्यमवर्गीय कृषक परिवार से ताल्लुक रखते थे, लेकिन अपनी प्रतिभा, लगन और कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया.

By Abhishek Anand | June 8, 2024 3:34 PM
Ramoji Rao: मीडिया हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन #ramojirao #ramoji

मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती एवं रामोजी समूह के अध्यक्ष Ramoji Rao का निधन हो गया. 8 जून को सुबह हैदराबाद स्थित स्टार अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 88 वर्ष के थे. रामोजी समूह के चैनल में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था. शनिवार की सुबह चार बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया. उनके निधन पर पीएम मोदी समेत कई लोगों ने दुख जताया है. रामोजी राव के निधन पर नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुःखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये. रामोजी राव गारू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना है.

वहीं राजनाथ सिंह ने भी उनके निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि रामोजी राव के निधन से दुःख हुआ है. वह तेलुगु मीडिया के पुरोधा थे जिन्होंने मीडिया, फिल्म और मनोरंजन उद्योग पर गहरी छाप छोड़ी. उनका निधन मीडिया और फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. रामोजी राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य के मुख्य सचिव को आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से रंगारेड्डी कलेक्टर और साइबराबाद आयुक्त को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था की निगरानी करने के आदेश दिए हैं.

रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 में हुआ था. उनका पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था. वो आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के एक मध्यमवर्गीय कृषक परिवार से ताल्लुक रखते थे, लेकिन अपनी प्रतिभा, लगन और कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. बता दें, रामोजी ग्रुप में भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी, मार्गदर्शी चिटफंड, ईनाडू तेलुगु अखबार, ईटीवी नेटवर्क, प्रिया फूड्स, डॉल्फिन हॉटल्स, उषा किरण मूवीज आदि शामिल है. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद की स्थापना रामोजी ने 1996 में की थी.

Next Article

Exit mobile version