Loading election data...

रांची: सीएनजी के लिए ऑटो वालों की लगती है लंबी कतार, देखें वीडियो

झारखंड की राजधानी रांची में अब ज्यादात ऑटो सीएनजी पर चलते हैं. ऐसे में सीएनजी के लिए अब लंबी कतार लगती है. इन लंबी कतारों की वजह से ऑटो चालकों को ईधन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 7:08 PM

सीएनजी कमी का खामियाजा उठा रहे ऑटो चालक, रोज लगाते  3 से 4 घंटे लाइन

झारखंड की राजधानी रांची में अब ज्यादात ऑटो सीएनजी पर चलते हैं. ऐसे में सीएनजी के लिए अब लंबी कतार लगती है. इन लंबी कतारों की वजह से ऑटो चालकों को ईधन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. ऑटो चालकों से प्रभात खबर ने बात की और उनसे ना सिर्फ उनकी समस्याओं के बारे में जाना बल्कि इस लंबे इंतजार का हल भी जानना चाहा, देखें ऑटो चालकों ने क्या कहा.

Next Article

Exit mobile version