Ranchi Gymkhana Club Special Recipe: जानें खास व्यंजन शाम-सवेरा कोफता के बारे में

Ranchi Gymkhana Club Special Recipe: रांची के जिमखाना क्लब के खाने की तारीफें दूर दूर तक फैली हुई हैं, ऐसे में आज हम आप को बताएंगे वहां के एक खास डिश "शाम-सवेरा कोफता" के बारे में और साथ ही हम आप को बताएंगे उसे बनाने की विधि.

By Pushpanjali | May 28, 2024 4:11 PM
रांची जिमखाना क्लब का स्पेशल डिश: जानिए शाम-सवेरा कोफ्ता Recipe बनाने का तरीका

Ranchi Gymkhana Club Special Recipe: रांची का जिमखाना क्लब यूं तो वहां आयोजित होने वाला रंगारंग कार्यक्रमों के लिए मशहूर है, लेकिन एक और चीज जो वहां की काफी खास है वह है वहां का खाना. यहां पर विभिन्न जगहों से आए एक्सपर्ट कुक हैं जो एक से बढ़कर एक लाजवाब डिशेज बनाते हैं, आज हम इस वीडियो में आपको जो डिश दिखाने जा रहे हैं उसका नाम है शाम-सवेरा कोफ्ता, यह पालक, पनीर और अन्य बेहतरीन चीजों के मिश्रण से बना एक ऐसा अनोखा डिश है जिसे बनाने की शुरुआत अगर आपने आज शाम की है, तो तब जाकर वो कल सुबह तक तैयार होगा. ऐसे में जानें क्या है इस खास डिश को बनाने की रेसिपी और इसके लिए आप को कौन से सामग्रियों की जरूरत होगी.

Also Read: Aam Panna Recipe: इस भीषण गर्मी में आप को लू से बचाता है आम पन्ना, अभी देखें रेसिपी

Exit mobile version