रांची के मानव प्रियदर्शी बने NEET के ऑल इंडिया टॉपर, देखें प्रभात खबर से विशेष बातचीत
मानव प्रियदर्शी जेवीएम श्यामली के छात्र हैं और रांची के इंद्रपुरी के रहने वाले हैं. वे राज्य के पहले छात्र हैं, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक-01 हासिल किया है.
नीट यूजी 2024 का रिजल्ट बुधवार जारी कर दिया गया. झारखंड के मानव प्रियदर्शी और कहकशा परवीन ने 720 में से 720 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया. आपको बात दें कि मानव प्रियदर्शी रांची के रातू रोड स्थित इंद्रपूरी के रहने वाले हैं. वह जेवीएम श्यामली में 11वीं के छात्र हैं. मानव ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100-100 परसेंटाइल अंक लेकर आए हैं. मानव ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि कोविड टाइम में उन्हें डॉक्टर का महत्व समझ आया. इसलिए उसने 11वीं में ही यह तय कर लिया कि उन्हें डॉक्टर ही बनना है, ताकि वो भी लोगों की जरूरत में उनके काम आ सकें. जब उनसे पूछा गया आज के समय में जब ज्यादातर बच्चे मोबाइल में अपना समय बिताते हैं तो मानव जवाब देते हैं कि वो मोबाइल का इस्तेमाल बेहद संयमित तरीके से करते हैं. मानव ने कहा कि उन्होंने कभी खुद को फोन से दूर नहीं रखा. वो कहते हैं कि फोन का सही से इस्तेमाल करना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है. मानव पढ़ाई के साथ क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने अंडर 14 और अंडर 17 टीमों के लिए क्रिकेट खेला है.