Loading election data...

Ranchi Violence Video: समझिए क्या होता है Section 144 और Curfew में अंतर

Ranchi Violence Video: 36 घंटे तक रांची में नंटरनेट बंद रहा. धारा 144 और कर्फ्यू (Curfew) को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 11:34 AM

Ranchi Violence के  लगा धारा 144 , समझिए Section 144 और Curfew में अंतर | Prabhat Khabar Explainer

Ranchi Violence: झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड में शुक्रवार को हुए उपद्रव और पत्थरबाजी के बाद पुलिस अब भी पूरी तरह से मुस्तैद है. मेन रोड के सभी हिस्सों में दुकानें बंद हैं. इधर, सुजाता चौक से फिरायालाल चौक तक एवं इस मार्ग की दोनों तरफ 500 मीटर दूरी तक धारा 144 (Section 144) लागू है. आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. 36 घंटे तक रांची में नंटरनेट सेवा बाधित रही. धारा 144 और कर्फ्यू (Curfew) को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है.

Next Article

Exit mobile version