VIDEO: जरबेरा की खेती कर रांची के युवा किसान राजेंद्र मुंडा बन रहे आत्मनिर्भर

रांची स्थित ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के युवा किसान राजेंद्र मुंडा जरबेरा की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उद्यान विभाग ने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया. यही कारण है सब्जी और फल की खेती के साथ-साथ अब फूल की खेती में जुटे हैं. राजेंद्र कहते हैं कि जरबेरा की काफी डिमांड है. इस कारण इसकी खेती में जुटे हैं.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 1:28 PM

रांची के राजेंद्र मुंडा जरबेरा की खेती कर बन रहे आत्मनिर्भर

Jharkhand News: राजधानी रांची से करीब 42 किलोमीटर दूर ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत हरातू पंचायत स्थित नगराबेड‍़ा (डेगाडेगी) के युवा किसान राजेंद्र मुंडा जरबेरा की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. स्नातक पास राजेंद्र कभी नौकरी को लेकर काफी परेशान थे, लेकिन खेतीबारी से अब गांव के पांच लोगों को नौकरी दे रहे हैं. राजेंद कहते हैं कि ये सब खेतीबारी से ही संभव हुआ है. साढ़े चार एकड़ में खेती कर रहे राजेंद्र सब्जी के अलावा पपीता और फूल की खेती भी कर रहे हैं. करीब 30 डिसमिल में ग्रीन हाउस के सहारे राजेंद्र जरबेरा की खेती में कर रहे हैं. इस ग्रीन हाउस में करीब तीन हजार जरबेरा का पौधा लगाये हैं. अब फूल बाजार में बिकने को तैयार है. कहते हैं कि तरीके से खेतीबारी करने से आमदनी अच्छी होती है. देखें इस वीडियो में.

Next Article

Exit mobile version