झारखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना, अस्पतालों में बेड की किल्लत

झारखंड में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. राज्य में बुधवार को 1312 नये संक्रमित मिले हैं. ये इस साल का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं सात संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से चार, देवघर, दुमका और कोडरमा से एक-एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्यभर में 22105 सैंपल की जांच हुई है और 5.93 प्रतिशत संक्रमित मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 1:05 PM

झारखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना, अस्पतालों में बेड की किल्लत  I jharkhand coronavirus cases update

झारखंड में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. राज्य में बुधवार को 1312 नये संक्रमित मिले हैं. ये इस साल का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं सात संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से चार, देवघर, दुमका और कोडरमा से एक-एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्यभर में 22105 सैंपल की जांच हुई है और 5.93 प्रतिशत संक्रमित मिले.

Next Article

Exit mobile version