ओडिशा के पुरी में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

ओडिशा के पुरी में सदियों से चली आ रही भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा मंगलवार को पूरी भव्‍यता के साथ निकाली गयी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रथयात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्‍या पर प्रतिबंध लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जायेगी. रथ यात्रा महोत्सव 23 जून से शुरू कुछ दिनों तक चलता है और रथ यात्रा की वापसी ‘बहुदा जात्रा’ की तारीख एक जुलाई है. पुरी रथयात्रा का धार्मिक और पौराणिक महत्व है. देश और दुनियाभर के लोग रथ यात्रा में शामिल होते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धालुओं की संख्या सीमित है.

By Abhishek Kumar | June 23, 2020 7:30 PM

Odisha के Puri में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की Rath Yatra | Prabhat Khabar
ओडिशा के पुरी में सदियों से चली आ रही भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा मंगलवार को पूरी भव्‍यता के साथ निकाली गयी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रथयात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्‍या पर प्रतिबंध लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जायेगी. रथ यात्रा महोत्सव 23 जून से शुरू कुछ दिनों तक चलता है और रथ यात्रा की वापसी ‘बहुदा जात्रा’ की तारीख एक जुलाई है. पुरी रथयात्रा का धार्मिक और पौराणिक महत्व है. देश और दुनियाभर के लोग रथ यात्रा में शामिल होते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धालुओं की संख्या सीमित है.

Exit mobile version