फटी जींस पर दिए बयान से पीछे नहीं हटे रावत, कहा- जींस नहीं फटी जींस से है दिक्कत

फटी जीन्स यानी रिप्ड जींस इन दिनों काफी ट्रेंड में है, चाहे वो पहनने के मामले में हो या फिर राजनीति के मामले में...जी हां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान के कारण फटी जीन्स या रिप्ड जीन्स की चर्चा पूरे देश में हो रही है. हालांकि अपने बयान से विवादों में घिरे रावत अब भी अपनी बात से पीछे नहीं हटे हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें जीन्स से दिक्कत नहीं हैं लेकिन रिप्ड जीन्स यानी फटी हुई जीन्स को लेकर उन्होंने अपनी आपत्ति बरकारर रखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 4:48 PM

फटी जींस पर दिए बयान से पीछे नहीं हटे रावत, कहा जींस नहीं फटी जींस से है दिक्कत I Tirath Singh Rawat