लॉकडाउन और मंदी के बीच रिजर्व बैंक का बड़ा तोहफा, सस्ता होगा ईएमआई
कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. इसको देखते हुए मोदी सरकार ने कई राहत पैकेज का ऐलान किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती का ऐलान किया. जिसके बाद रेपो रेट को 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है. जबकि, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. इसको देखते हुए मोदी सरकार ने कई राहत पैकेज का ऐलान किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती का ऐलान किया. जिसके बाद रेपो रेट को 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है. जबकि, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मतलब आपके कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे. दूसरी तरफ आरबीआई गवर्नर ने माना कि कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन से औद्योगिक उत्पादन ठप हुआ है. हालांकि, इस साल मानसून के अच्छा रहने से अनाज उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी.