Republic Day Parade में बेहद खास लम्हा, बिहार की बिटिया भावना कंठ उड़ाएंगी राफेल फाइटर जेट

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी हैं. कोरोना संकट में पहली बार गणतंत्र दिवस हो रहा है. गणतंत्र दिवस परेड में महिला फाइटर पायलट भावना कंठ शामिल होने वाली हैं. पहली बार भावना कंठ राजपथ के ऊपर फाइटर जेट राफेल से उड़ान भरेंगी.

By Abhishek Kumar | January 20, 2021 6:47 PM

Republic Day Parade में Bihar की बेटी Bhawana Kanth उड़ाएंगी राफेल | Prabhat Khabar

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी हैं. कोरोना संकट में पहली बार गणतंत्र दिवस हो रहा है. गणतंत्र दिवस परेड में महिला फाइटर पायलट भावना कंठ शामिल होने वाली हैं. पहली बार भावना कंठ राजपथ के ऊपर फाइटर जेट राफेल से उड़ान भरेंगी. इस साल के समारोह में परेड के दौरान कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाई-पास्ट में शामिल होंगे. इसमें दो राफेल फाइटर जेट भी शामिल हैं. एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट के रूप साल 2018 में भावना कंठ की तैनाती हुई थी.

Next Article

Exit mobile version