आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल, पूछा- कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा रिजर्वेशन
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा सवाल पूछा है.. जी हां सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को मराठा आरक्षण मामले की सुनवाई हो रही थी..इस दौरान शीर्ष अदालत ने जानना चाहा कि कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा. शीर्ष अदालत ने 50 फीसदी की अधिकतम सीमा हटाये जाने की स्थिति में पैदा होने वाली असमानता को लेकर भी चिंता प्रकट की.
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा सवाल पूछा है.. जी हां सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को मराठा आरक्षण मामले की सुनवाई हो रही थी..इस दौरान शीर्ष अदालत ने जानना चाहा कि कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा. शीर्ष अदालत ने 50 फीसदी की अधिकतम सीमा हटाये जाने की स्थिति में पैदा होने वाली असमानता को लेकर भी चिंता प्रकट की. उसने ये भी कहा कि मंडल से जुड़े फैसले की समीक्षा करने का ये उद्देश्य भी है कि पिछड़ेपन से जो बाहर निकल चुके हैं, उन्हें अवश्य ही आरक्षण के दायरे से बाहर किया जाना चाहिए.