विस चुनाव में क्या होगा जीत का गणित ?
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आना शुरू हो जायेंगे. सबसे तेज नतीजों के लिए हमारे साथ बने रहिये,
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आना शुरू हो जायेंगे. सबसे तेज नतीजों के लिए हमारे साथ बने रहिये, तेज नतीजे और विश्लेषण आप हमारी वेबसाइट प्रभात खबर डॉट कॉम पर जाकर पढ़ सकते हैं.
आइये विस्तार से समझते हैं कि इन विधानसभा में जीत का गणित क्या है ? जीत के लिए किस पार्टी को कितनी सीट लानी होगी. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की नज़र है. इन राज्यों के राजनीतिक भविष्य में टिकी हुई हैं, क्योंकि इन राज्यों के चुनावी नतीजे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे इन राज्यों में सत्ता की चाबी जिसके हाथ लगेगी लोकसभा चुनाव में उसकी राह थोड़ी और आसान हो जायेगी.
आइये समझते हैं पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा की कितनी सीटें और किसी भी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कितनी सीटों की जरूरत होगी.