Video : कार चलाते हुए आई झपकी और हो गया ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
पंत की कार का दिल्ली से रुड़की लौटते समय एक्सीडेंट हुआ है
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर आ रही है कि पंत की कार का दिल्ली से रुड़की लौटते समय एक्सीडेंट हुआ है. पंत की कार रेलिंग से टकरा गई थी और इसके बाद उसमें आग लग गई. पंत को पैर और सिर पर गहरी चोट लगी है. उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया है. पहले उन्हें इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया था. खबरों के मुताबिक, ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसे में पंत के दाहिने पैर का लिगमेंट टूटा गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ऋषभ की प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है. ऋषभ पंत ने बताया कि तड़के सुबह कार चलाते समय उन्हें झपकी आ गई थी और सेकंड के भीतर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हादसा हो गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सीडेंट में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है. साथ ही उनके इलाज की सभी संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा. जरूरत के हिसाब से सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी.’