Loading election data...

तेजस्वी और तेज प्रताप के फैन हो गए लालू यादव, RJD के स्थापना दिवस पर बिहार आने का बताया प्लान

RJD 25th Sthapana Diwas: राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दिल्ली से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया. स्थापना दिवस में कई नेताओं ने अपने विचार साझा किए. पार्टी के अब तक के सफर के बारे में बताया. वहीं, लालू यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी, जीएसटी से देश के हजारों साल पीछे जाने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 8:10 PM

RJD Sthapana Diwas को Lalu Yadav ने किया संबोधित, Tejashwi और Tejpratap की तारीफ | Prabhat Khabar

RJD 25th Sthapana Diwas: राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दिल्ली से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया. स्थापना दिवस में कई नेताओं ने अपने विचार साझा किए. पार्टी के अब तक के सफर के बारे में बताया. वहीं, लालू यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी, जीएसटी से देश के हजारों साल पीछे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम राजद के जरिए कर्पूरी के विचार आज भी जनता तक पहुंचा रहे हैं. दिल्ली तक हमारी आवाज पहुंच चुकी है. कोरोना संकट का जिक्र करते हुए लालू यादव ने कहा कि कोरोना से मौत के आंकड़े गिनने लायक नहीं हैं. बिहार में भी बिना इलाज के लोगों ने दम तोड़ दिया. खास बात यह रही कि लालू यादव ने भाषण में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की खूब तारीफ भी की.

Next Article

Exit mobile version