रांची में पलटा डीजल टैंकर, लगी भीषण आग, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी, देखें Video
Road Accident In Ranchi: रांची के नामकुम में एक डीजल टैंकर एक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे उसमें भीषण आग लग गयी है. आग बुझाने का प्रयास जारी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Rose-Day-Gift-Ideas-4-1-1024x683.jpg)
रांची : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में भयानक सड़क हादसा हुआ है. दरअसल यहां पर एक डीजल टैंकर के पलटने से आग लग गयी. इसके बाद टैंकर ब्लास्ट कर गया. इससे कुछ देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गयी. घटना रायसा मोड़ के पास की है. रांची जमशेदपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के मुताबिक चालक द्वारा नियंत्रण खोने की वजह से ये हादसा हुआ है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दे दी गयी है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. जाम को नियंत्रण में करने की कोशिश जारी है.