Loading election data...

Gorakhpur News: गोरखपुर सिटी में बसे महर्षी दधिचि नगर के 20 हजार लोगों का रास्ता बंद, जानें क्यों

Gorakhpur News: गोरखपुर, गोरखपुर महानगर के स्थित बसियाडीह मंदिर के पास बसे महर्षी दधिचि नगर के लोग अपने आवागमन के लिए रास्ते को लेकर काफी परेशान है. उनके आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं है.

By Rajneesh Yadav | September 12, 2023 9:52 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर, गोरखपुर महानगर के स्थित बसियाडीह मंदिर के पास बसे महर्षी दधिचि नगर के लोग अपने आवागमन के लिए रास्ते को लेकर काफी परेशान है. उनके आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं है. कुछ महीनों तक वह रेल लाइन की तरफ बने रास्ते की ओर से अपना आवागमन करते थें. लेकिन रेलवे के ऑब्जेक्शन के बाद फिलहाल उसे बंद कर दिया गया है. क्योंकि आबादी के पास और रेलवे लाइन से सटे रास्ते के बगल से पुलिया गुजरती है. जिसका निर्माण विगत कुछ दिनों पहले नगर निगम करा रहा था. जिसे रेलवे ने रुकवा दिया. महर्षी दधिचि नगर के लोगों के आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं है. करीब 15 से 20 हजार लोगों की आबादी वाले इस एरिया के लोग एक तरह से रास्ता विहीन हो चुके हैं. अब लोग पुलि6या पर पटरा और बांस के सहारे इस पार से आ जा रहे हैं. ऐसे में स्कूली बच्चे,और बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Exit mobile version