VIDEO: झारखंड में सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड की बलिगढ़ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब नौ करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का विरोध किया.

By Guru Swarup Mishra | January 14, 2024 11:18 PM

झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड की बलिगढ़ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब नौ करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. गोबरदाहा मुख्य पथ से कुशवार, तेतरडीह होते हुए होमिया तक बन रही सड़क के संवेदक विष्णु सिंह हैं. इनके द्वारा सड़क निर्माण में मनमानी की जा रही है और घटिया मेटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. इसके विरोध में शनिवार को चार गांवों के ग्रामीणों ने कुशवार गांव में बैठक की और आंदोलन की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version