Loading election data...

VIDEO: रॉबिन मिंज, कुशाग्र और सुशांत के लिए IPL पड़ाव है, लक्ष्य देश के लिए खेलना

कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, रॉबिन और सुशांत को गुजरात टाइटंस ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा. रॉबिन को आईपीए नीलामी में 3.60 करोड़ रुपये और सुशांत को 2.20 करोड़ रुपये मिले.

By ArbindKumar Mishra | December 27, 2023 10:47 PM

प्रभात खबर संवाद में बोले रोबिन, कुशाग्र और सुशांत- IPL तो पड़ाव है, लक्ष्य देश के लिए खेलना

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 में झारखंड के झारखंड के तीन खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे. इनके नाम कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा और रॉबिन मिंज हैं. आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी में आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने उनपर पैसों की बरसात कर दी है. आधुनिक युग के धोनी कहे जाने वाले कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, रॉबिन और सुशांत को गुजरात टाइटंस ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा. रॉबिन को आईपीए नीलामी में 3.60 करोड़ रुपये और सुशांत को 2.20 करोड़ रुपये मिले. तीनों ही खिलाड़ी मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ के ऑफिस पहुंचे और अपने अब तक के अनुभव साझा किए. तीनों आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरने के लिए बेताब हैं.

Exit mobile version