An agricultural robot that detects weeds and destroys them with a laser. pic.twitter.com/s7MYkDAO4u
— Scientific Knowledge (@ScientificVid) August 23, 2022
आधुनिक तकनीक में खेती के इस्तेमाल के लिए कई नये उपकरण तैयार हो रहे हैं. इस बेहतर होती और बदलती तकनीक में हमारी मेहनत कम हो रही है. अगर खेत भी नयी तकनीक के आधार पर तैयार होने लगे तो.
एक ऐसी ही तकनीक सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है. कृषि उद्योग में श्रम की कमी पहले से ही एक बड़ी समस्या है. गांव में भी मनरेगा सहित कई योजनाओं के आने से कामगार नहीं मिलते ऐसे में यह मशीनें एक बेहतर विकल्प के रूप में काम कर कर सकता है.
यह मशीन खेत को किसी भी प्रकार का नकसान पहुंचाये बगैर खरपतवारों को नष्ट करता है. जैसे ही यह फसलों की पंक्तियों को नीचे चलाता है, इसके 12 कैमरे जमीन को स्कैन करते हैं.