Loading election data...

रोबोर्ट तैयार करेगा आपके खेत, लेजर से नष्ट होंगे खरपतवार

आधुनिक तकनीक में खेती के इस्तेमाल के लिए कई नये उपकरण तैयार हो रहे हैं. इस बेहतर होती और बदलती तकनीक में हमारी मेहनत कम हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 5:28 PM

आधुनिक तकनीक में खेती के इस्तेमाल के लिए कई नये उपकरण तैयार हो रहे हैं. इस बेहतर होती और बदलती तकनीक में हमारी मेहनत कम हो रही है. अगर खेत भी नयी तकनीक के आधार पर तैयार होने लगे तो.

एक ऐसी ही तकनीक सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है. कृषि उद्योग में श्रम की कमी पहले से ही एक बड़ी समस्या है. गांव में भी मनरेगा सहित कई योजनाओं के आने से कामगार नहीं मिलते ऐसे में यह मशीनें एक बेहतर विकल्प के रूप में काम कर कर सकता है.

यह मशीन खेत को किसी भी प्रकार का नकसान पहुंचाये बगैर खरपतवारों को नष्ट करता है. जैसे ही यह फसलों की पंक्तियों को नीचे चलाता है, इसके 12 कैमरे जमीन को स्कैन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version