18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपेश पांडेय हत्याकांड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले माता – पिता, सीबीआई जांच की मांग

हजारीबाग के बरही में हुए रूपेश पांडे हत्याकांड के मामले में न्याय की गुहार लगाने दिवंगत रूपेश पांडे के माता - पिता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. बरही स्थित करियातपुर निवासी दिवंगत रूपेश पांडे की मां उर्मिला पांडे एवं पिता सिकंदर पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

हजारीबाग के बरही में हुए रूपेश पांडे हत्याकांड के मामले में न्याय की गुहार लगाने दिवंगत रूपेश पांडे के माता – पिता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. बरही स्थित करियातपुर निवासी दिवंगत रूपेश पांडे की मां उर्मिला पांडे एवं पिता सिकंदर पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

इस दौरान रूपेश पांडे की मां ने मुख्यमंत्री से अपने पुत्र के लिए न्याय मांगा. परिजनों ने मुख्यमंत्री से रूपेश पांडे हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया, ताकि उनके पुत्र को न्याय मिल सके. मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि परामर्श के बाद सरकार इस पर निर्णय लेगी.

रूपेश पांडे हत्याकांड मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जायेगी. मुख्यमंत्री ने रूपेश की मां के स्थायी जीवनयापन की व्यवस्था के लिए हजारीबाग के उपायुक्त को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा उर्मिला देवी की स्थायी आजीविका की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं अन्य उपस्थित थे.

ध्यान रहे कि झारखंड के हजारीबाग में आपसी विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें रूपेश पांडे बुरी तरह घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद रूपेश के गांव नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने छह वाहन जला दिये थे. घटना के बाद एहतियातन राज्य में पहली बार एक साथ संवेदनशील माने जाने वाले चार जिले गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.इस मामले ने राजनीति भी खूब तेज हुई थी. कई दलों के नेता रुपेश पांडेय के घर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें