VIDEO: बिहार का गर्ल्स हॉस्टल बना एशिया के सबसे खतरनाक सांप का बसेरा, 42 रसेल वाइपर निकले

बिहार के भागलपुर में एशिया के सबसे खतरनाक सांप भरे मिल रहे हैं. एक गर्ल्स हॉस्टल से 42 रसेल वाइपर सांप मिले हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 11, 2024 3:28 PM
भागलपुर में गर्ल्स हॉस्टल से निकले 42 खतरनाक रसेल वाइपर, सांप बिलों से निकलकर घरों में घुस रहे

Snake Video: रसेल वाइपर सांप को एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. अगर ये सांप किसी को डंस ले तो फिर बचने की संभावना ना के ही बराबर है. इस सांप में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है और मल्टीपल ऑर्गेन फेल्योर से पीड़ित की मौत हो जाती है. वहीं बिहार के भागलपुर जिले में ये खतरनाक रसेल वाइपर बड़ी संख्या में अब मिलने लगे हैं. आए दिन रसेल वाइपर का रेस्क्यू किया जा रहा है. यही नहीं, ये सांप लोगों के घरों को भी अपना बसेरा बना रहा. कई बार लोग इसे अजगर समझने की भूल कर बैठते हैं. हाल में ही एक गर्ल्स हॉस्टल से 40 से अधिक रसेल वाइपर मिले. रसेल वाइपर ने इस हॉस्टल को अपना बसेरा बनाकर यहां कई बच्चे दे दिए थे. देखिए वीडियो…

Exit mobile version