Loading election data...

Russia Covid Vaccine: दुनिया की पहली रूसी कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कल

12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन मिलने जा रही है. रूस का कहना है कि वो 12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन रजिस्टर कराने जा रहा है. रूस के मुताबिक 12 अगस्त को कोरोना वायरस के खिलाफ बनायी गयी पहली वैक्सीन को रजिस्टर किया जायेगा. वैक्सीन मॉस्को स्थित गमलेया इंस्टीट्यूट और रूसी रक्षा मंत्रालय ने मिल कर बनायी है. बड़ी बात यह है कि वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल जारी है. वैक्सीन 12 अगस्त को रजिस्टर होगी. वैक्सीन का सितंबर में मास-प्रोडक्शन शुरू होगा. देशभर में अक्टूबर से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. सबसे पहले चिकित्सा पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 7:46 PM

Russia Covid Vaccine: दुनिया की पहली रूसी Corona Vaccine का रजिस्ट्रेशन कल | Prabhat Khabar
12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन मिलने जा रही है. रूस का कहना है कि वो 12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन रजिस्टर कराने जा रहा है. वैक्सीन के पहले हम आपको बता रहे हैं कि कोरोना वायरस कितना बड़ा खतरा बनता जा रहा है खासकर भारत के लिए. दुनिया भर के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दुनिया में दो करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, सात लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मंगलवार को सामने आए 53,601 नये मरीजों के बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े 22 लाख से ज्यादा हो चुकी है. करीब 16 लाख मरीज रिकवर हुए हैं. अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में एक्टिव केस की संख्या छह लाख से ज्यादा है. भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन बनाने का काम भी जारी है. लेकिन, दुनिया की नजरें रूस पर टिकी हैं. एक दिन बाद ही रूस कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने जा रहा है. रूस के मुताबिक 12 अगस्त को कोरोना वायरस के खिलाफ बनायी गयी पहली वैक्सीन को रजिस्टर किया जायेगा. वैक्सीन मॉस्को स्थित गमलेया इंस्टीट्यूट और रूसी रक्षा मंत्रालय ने मिल कर बनायी है. बड़ी बात यह है कि वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल जारी है. वैक्सीन 12 अगस्त को रजिस्टर होगी. वैक्सीन का सितंबर में मास-प्रोडक्शन शुरू होगा. देशभर में अक्टूबर से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. सबसे पहले चिकित्सा पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version