20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ED के तीसरे समन पर भी नहीं पहुँचे साहिबगंज एसपी नौशाद आलम

तीसरे समन पर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम रांची ईडी ऑफिस में हाजिर नहीं हुए. इससे पहले 28 नवंबर को उनसे पहले चरण की पूछताछ हो चुकी है. साहिबगंज एसपी पर ईडी के गवाह विजय हांसदा को भड़काने की साजिश में शामिल रहने का आरोप है.

ईडी ने साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को तीसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए छह दिसंबर को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था, लेकिन साहिबगंज एसपी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. पहले समन पर भी नौशाद आलम ईडी ऑफिस हाजिर नहीं हुए थे. हालांकि, दूसरे समन पर 28 नवंबर को उनसे पहले चरण की पूछताछ हो चुकी है, लेकिन उस दौरान उन्होंने असहयोगात्मक रवैया अपनाया था. जिसके बाद ईडी ने उन्हें तीसरी बार समन भेजा था. बता दें कि साहिबगंज एसपी पर ईडी के गवाह विजय हांसदा को भड़काने की साजिश में शामिल रहने और उनकी दिल्ली यात्रा की व्यवस्था करने का आरोप है. ईडी ने विजय हांसदा पर नजर रखने के दौरान यह पाया कि विजय हांसदा ने सीबीआई जांच के आदेश को चुनौती देने के लिए दिल्ली की यात्रा की थी और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उनकी इस दिल्ली यात्रा के लिए साहिबगंज एसपी ने टिकटों की व्यवस्था की थी. जांच में इसकी पुष्टि होने और एक पुलिस अधिकारी से इस सिलसिले में व्हाट्सऐप पर की गयी बातचीत का ब्योरा मिलने के बाद ईडी ने साहिबगंज एसपी को पहली बार नोटिस जारी कर 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, वह वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश मांगने के नाम पर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. बाद में ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेज कर 28 नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया. दूसरी बार जारी समन के आलोक में वह हाजिर हुए, लेकिन जांच में सहयोग नहीं किया.

ED had sent summons to Sahibganj SP Naushad Alam for the third time and called him to the regional office in Ranchi for questioning on December 6, but Sahibganj SP did not reach the ED office. Naushad Alam did not appear at the ED office even on the first summons. Although, on the second summons, he was interrogated in the first phase on November 28, but during that time he had adopted a non-cooperative attitude. After which ED had summoned him for the third time. Let us tell you that Sahibganj SP is accused of being involved in a conspiracy to instigate ED witness Vijay Hansda and arranging for his travel to Delhi. While ED was keeping an eye on Vijay Hansda, it was found that Vijay Hansda had traveled to Delhi to challenge the order of CBI investigation and filed a petition in the Supreme Court. Sahibganj SP had arranged tickets for his visit to Delhi. After this was confirmed in the investigation and after getting the details of the conversation made on WhatsApp in this regard with a police officer, ED for the first time issued a notice to Sahibganj SP and called him for questioning on November 22. However, he did not appear for questioning in the name of seeking directions from senior officials. Later the ED sent him a second summons and directed him to appear on November 28. He appeared for the second time in the light of the summons issued, but did not cooperate in the investigation.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें